Tag Archives: Ganga nadi me

गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से हो रही मौत पर अंकुश लगाने को लेकर डॉ अजय ने लोगों को किया जागरूक ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

जीवन जागृति सोसाइटी में बरारी घाट पर फ्लोटिंग और पोर्टेबल वेरीकेटिंग का किया निजात भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर जिले में लगातार लोगों के डूबने से हो रही मौतों को बचाने को लेकर फ्लोटिंग एंड पोर्टेबल बैरिकेटिंग का निजात जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा किया गया है। जिसका बरारी घाट पर लाइव डेमोंसट्रेशन कर दिखाया गया। जिसमें दो बास में पत्थर बांधकर और उसके ऊपर लाल पताका लगाकर गंगा के खतरे वाले लेवल के पास रख दिया गया। जिससे आम लोग इससे आगे ना जाए। वही डूबने के वाद अगर लोगों को निकाला जाता है तो उसका उपचार किस तरह से घाट पर किया जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके इसको लेकर आम लोगों […]

गंगा नदी में मछली की शिकार कर रहे मछुवारे के साथ रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट किया ||GS NEWS

गंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गंगा नदी में मछली की शिकार कर रहे मछुवारे के साथ रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट किया। इस संबंध में कहलगांव कागजीटोला निवासी किशोर सहनी ने गोपालपुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया हैं। जिसमें बताया गया कि मेरे मुहल्ले के दर्जनों मछुवारे रमेश सहनी, सेवक सहनी, टुन्ना सहनी, मिथुन सहनी, सुनील सहनी व विनोद सहनी वगैरह अन्य दिनों की . तरह गंगा नदी में बुधवार को छोटी नाव से शिकारमाही करते हुए तिनटंगा घाट के पास मतरोजा धार के पास पहुंचे कि हथियार से लैस तीन अञात अपराधियों द्वारा पांच हजार रुपए प्रति नाव रंगदारी की मांग किया गया।नहीं देने पर मारपीट किया गया।थानाध्यक नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान […]

गंगा नदी के कटाव से बुधुचक विस्थापित का नहीं हो पाया हैं पुनर्वास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गंगा नदी के कटाव से गोपालपुर प्रखंड के बुद्धू चक गांव में वर्ष 2008 में पूर्ण रूप से गंगा में समा गया था। कटाव से विस्थापित परिवार बुद्धूचक के करीब 85 परिवार नवगछिया एनएच 31 के जीरो माइल के बगल में बसे हैं। सरकार ने इन विस्थापितों को बसाने के लिए सरकारी जमीन दो एकड़ आवंटित किया हैं। गोपालपुर अंचल ने विस्थापितों के लिए कालूचक में दो एकड़ भूमि भी दिया गया हैं। जमीन का पर्चा विस्थापित परिवार को दिया गया हैं। किंतु उस जमीन पर प्रशासन आज विस्थापित परिवार का पुर्नवास नहीं करवा सकी हैं। उस जमीन पर आज भी दबंगों का कब्जा हैं। गोपालपुर अंचल में कई महादलित परिवार अभी भी ऐसे हैं जिन्हें पर्चा तो मुहैया करा […]

गंगा नदी में डुबनें से बालक की गयी जान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर नारायणपुर पंचायत के डिमाहा गांव के कैलाश यादव के पांच वर्षीय पुत्र रितिक कुमार की मौत गंगा नदी के पानी में डूबने से हुई। स्थानीय लोगों के सहयोग से बालक का शव नदी से बाहर निकाला गया। बताया कि गंगा प्रसाद धार में बाढ़ के समय जो पानी आया था। वह घर के पास जमा हैं। बालक खेलते हुए पानी में चला गया। जिससे डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर इस्माइलपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नगवछिया पहुंचाया। अंचलाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। DESK 04

नवगछिया : गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से वृद्ध की मौत ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछियागोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर डिमहा पंचायत के नवटोलिया गांव के उमेश मंडल की रविवार शाम में डूबने से मौत हो गया स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना गोपालपुर पुलिस को दिया जहां पर स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को गंगा नदी से निकाला गया परिजनों ने। बताया कि सपर संख्या 4 के समीप यह स्नान करने के लिए नदी में गया जहां पर दलदल होने के कारण वह उसमें दब गया जिसके कारण डूबने से मौत हो गया। गोपालपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। DESK 04