Tag Archives: Gangtok shahar ke

गंगटोक शहर के शिव कांवरियों का जत्था पहुंचा अजगैबीनाथ धाम ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन मेला के आठवें दिन गुरुवार को गंगटोक शहर के लाल मार्केट से शिव कांवडिया का जथ्था पहुचे।इस दौरान गंगटोक के शिव कांवडिया ने अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करते हुये बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना किये।इस दौरान गंगटोक के कुशुम प्रदान ने बताया कि बाबा भोलेनाथ के दरबार कई वर्षों आ रहे हैं हम सभी के परिवार सावन माह मे बाबा भोलेनाथ को जल चढाने के लिये पहुचते हैं। बाबा भोलेनाथ हमारी सारी मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं।दो साल कोरोना महामारी मे बाबा भोलेनाथ को जल नहीं चढा पाए थे।इस बार श्रावणी मेला हो रहा हैं।बाबा भोलेनाथ को जल चढाने पहुचे हैं।यहां आ कर मुझे बहुत खुशी मिली हैं।जो अजगैबीनाथ धाम मे […]