Tag Archives: Ganja bechne

Noimg

गांजा बेचने की सूचना पुलिस को देना पड़ा महंगा, रूबी नें अपनी मौत से चुकाई कीमत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

घटना में प्रयुक्त हथियार व कारतूस बरामद नवगछिया के रंगरा थाना के कोशकीपुर निवासी मिथुन महतो उर्फ मिट्ठु महतो की पत्नी रूबी देवी को भैसुर के द्वारा गांजा बेचने की सूचना पुलिस को देना महंगा पड़ गया. इसकी कीमत रूबी देवी ने अपनी जान देकर चुकाई. भैसुर व भतिजा ने साजिश के तहत रूबी देवी की गोली मार कर हत्या कर दिया. इस संबंध में मृतक महिला के नाना छबीलाल मंडल ने बताया कि आठ दिन पहले भैसुर मदन महतो व भतीजा मांगन को पुलिस गांजा के साथ गिरफ्तार किया था. किंतु दोनों मनोज महतो, मांगन महतो पुलिस से मैनेज कर वापस लौट आया. मनोज महतो व मांगन महतो का कहना था कि रूबी देवी ने ही पुलिस को सूचना […]