Tag Archives: gaon me

अलग अलग गॉव में मारपीट,प्राथमिक दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 मध्य विद्यालय पुरब बलाहा के बलाहा से ट्यूशन पढ कर लौट रहे छात्र के साथ थ्रीनट का भय दिखाते हुए साईकिल रोक कर मारपीट कर जख्मी को लेकर बीरबन्ना निवासी पिता शिवनंदन यादव ने पुत्र बाबू साहब के साथ मारपीट को लेकर बलाहा निवासी रतन सिंह एवं नंदु सिंह समेत सात -आठ अज्ञात के विरुद्ध जानलेवा हमला का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है ।दुसरी औरगनौल निवासी सोनामनी देवी ने परिजन संतोष यादव के विरुद्ध घरेलू विवाद को लेकर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इधर साहपुर गांव के चरवाहा धीरज कुमार मंडल के साथ गंगा दियारा में मारपीट को लेकर सोनबरसा निवासी दीपक राज, बाबूलाल […]

Noimg

गांव में पीसीसी सड़क नहीं होने के कारण एक छोटे बच्चे ने घोड़े को ही बनाया अपना वाहन ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

घोड़े की घुड़सवारी कर छठी कक्षा का छात्र करता है स्कूल आना जाना भागलपुर।गांव में पीसीसी सड़क नहीं होने के कारण एक छात्र ने घोड़े को ही बनाया अपना वाहन, ताजा मामला भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नगरपारा गांव का है,आधुनिकता एवं चमक-दमक के इस युग में नगरपारा गांव में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला ,गांव में पीसीसी सड़क नहीं होने के चलते तमाम चुनौतियों को मात देते हुए छठी कक्षा का 11 वर्षीय छात्र घोड़े को ही अपना सहारा बना लिया और प्रतिदिन स्कूल जाना और आना उसी घोड़े के सहारे करता है, पढ़ाई के दौरान स्कूल के पास के. मैदान में वह घोड़े को बांध देता है इस दौरान घोड़ा मैदान में घास चरते रहता है […]

Noimg

गांव में पीसीसी सड़क नहीं होने के कारण एक छोटे बच्चे ने घोड़े को ही बनाया अपना वाहन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

घोड़े की घुड़सवारी कर छठी कक्षा का छात्र करता है स्कूल आना जाना भागलपुर।गांव में पीसीसी सड़क नहीं होने के कारण एक छात्र ने घोड़े को ही बनाया अपना वाहन, ताजा मामला भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नगरपारा गांव का है,आधुनिकता एवं चमक-दमक के इस युग में नगरपारा गांव में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला ,गांव में पीसीसी सड़क नहीं होने के चलते तमाम चुनौतियों को मात देते हुए छठी कक्षा का 11 वर्षीय छात्र घोड़े को ही अपना सहारा बना लिया और प्रतिदिन स्कूल जाना और आना उसी घोड़े के सहारे करता है, पढ़ाई के दौरान स्कूल के पास के. मैदान में वह घोड़े को बांध देता है इस दौरान घोड़ा मैदान में घास चरते रहता है […]

Noimg

कसमाबाद गाँव में हथियार के बल पर जमीनदार के द्वारा जमीन के रास्ते पर किया अबैध कब्जा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कसमाबाद गाँव के वार्ड 11 में जमीन मालिक के जमीन के रास्ते पर हथियार के बल पर जमीनदार के द्वारा अबैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है| वही इस मामले में जमीन मालिक दुखहरण मंडल के पत्नी सावित्री देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा कि नीरज कुमार पिता महेंद्र मंडल के द्वारा जमीन का रास्ता चार फीट चौड़ा, 29 फिट लम्बा जिसका खाता नम्बर 62 खसरा नम्बर 1262 व 1263 है | Tजो एक लाख 50 हजार रुपये में एक हजार के स्टाप के कागजात पर पंचनामा के साथ छ: भाई, दुखहरण मंडल, अभीनंदन कुमार, मंटु मंडल, पिंटू मंडल, पप्पू मंडल, नीतेश कुमार के नाम से खरिदी गई थी| लेकिन उस […]

मधुरापुर गांव में दो पक्ष के बदमाश में विवाद को लेकर चली गोली, दहशत में लोग,पहुंची पुलिस, दो खोखा बरामद || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर: मधुरापुर गांव में सोमवार को दो पक्ष के बदमाशों में किसी कारण को लेकर विवाद होने पर करीब 8 चक्र गोलियां चली। लोगों में गोली चलने की आवाज सुनकर दहशत फैल गया। लगातार चल रहे गोली के कारण कोई समझ नहीं पा रहा था की गोली कौन और क्यों चला रहा है। लेकिन जब घर से बाहर आकर देखा तो गजब का नजारा था करीब 7 की संख्या में हथियार से लैस बदमाश वहां एक लाइन से सड़क पर खड़े थे और ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे। अपराधी कोई और नहीं बल्कि और बलाहा,नारायणपुर का था जिसका मधूरापुर के ही एक छोटे-मोटे बदमाश से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद गोलियां चलने लगी। गोली की घटना […]

इस्माइलपुर गांव में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के दस हजार कचरा का किया गया निपटान || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर गांव में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत युवाओं ने 10 हजार किलोग्राम कचरे का निष्पादन किया है. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा स्वयं सेवक राहुल कुमार राज कर रहे थे. राहुल ने बताया कि यह अभियान एक अक्तूबर तक चलाया गया. जिसमें सफाई अभियान और लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर स्पेयर हेड टीम सदस्य दीपक कुमार, सौरव कुमार, दिलखुश कुमार, बादल कुमार, राकेश कुमार, मुनेश कुमार, राज कुमार, दीपक कुमार जॉनी समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04

इस्माइलपुर गांव में ओजोन दिवस के अवसर पर किया गया पौधरोपण, चलाया गया जागरूकता अभियान ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर गांव में नमामि गंगे परियोजना अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के तत्वाधान मे विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक इस्माईलपुर राहुल कुमार राज के नेतृत्व में गंगादूत एवं युवा मंडल के सदस्यों के साथ पौधरोपण एवं जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों और स्थानों में स्वयंसेवकों द्वारा ओजोन परत को क्षति पहुंचाने वाले कारकों के विषय में अवगत कराया गया और ओजोन परत की संरक्षा के लिये हेतु शपथ भी दिलवाया गया. इस अवसर पर मुन्ना कुमार, श्याम कुमार, सोहन कुमार, पियूष कुमार, गुलशन कुमार, अमन कुमार, मधुरंजन कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04