Tag Archives: Garima ko

Noimg

गरिमा को टीवी पर देख आह्लादित हुए नवगछिया के लोग ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – सोनी टीभी पर बहुचर्चित इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 में पहली बार रविवार को नवगछिया की गरिमा चौधरी टीभी पर प्रदर्शन करते हुए दिखी. उसने तूने मुझको है चुना गाने पर अपनी प्रस्तुति दी. गरिमा की प्रस्तुति देखने नवगछिया के लोग नियत समय पर टीभी से चिपके नजर आए. गरिमा के प्रदर्शन के बाद जज गीता कपूर ने उसके प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि तुमने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी. गीता कपूर ने गरिमा के प्रदर्शन से काफी आश्चर्य चकित थी. गीता कपूर ने गरिमा से पूछा कि तुम किस क्लास में हो तो गरिमा ने उत्तर दिया 9th, फिर गीता कपूर ने पूछा की तुमको रियाज के लिये इतना समय कैसे मिल जाता है. गीता कपूर […]