June 26, 2023
ग्रामीण गार्ड की मदद से तटबंध की होगी सुरक्षा, प्रति किलोमीटर एक साइकिल चालक को रखा जाएगा गार्ड के रूप में ||GS NEWE
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के अंतर्गत नवगछिया के विभिन्न तटबंधों एवं कटाव स्थलों पर बाढ से पूर्व तैयारी कर ली गई है। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर अनिल कुमार ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर के विभाग ने इस बार प्रतिवर्ष की तरह तैयारी कर लिया गया है 15 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक बार कैलेंडर के अनुसार तैयारी किया गया है। गंगा एवं कोसी नदी में गंगा के जलस्तर को देखते हुए यहां पर 20 लाख एनसी बॉडी के साथ-साथ जिओ में पत्थर गेबीयन सहित आदि तरह की तैयारी किया गया है। मुख्य अभियंता ने बताया कि नवगछिया सबसे संवेदनशील इलाका है। इसलिए इस्माइलपुर से लेकर के जहान्वी चौक तक एवं इस्माइलपुर से बिंदोली […]