February 12, 2025
गरूड़ प्रजनन केंद्र कदवा में पेड़ से गिरने की घटनाओं का सिलसिला जारी, एक और गरूड़ घायल ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया के कोसी पार कदवा स्थित गरूड़ प्रजनन केंद्र में पेड़ से गिरने की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पूर्व एक गरूड़ की पेड़ के घोसले में मौत हो गई थी, और मंगलवार को एक और गरूड़ पेड़ से गिरकर घायल हो गया। गरूड़ सेवियर राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को सदानंद सिंह के कदम के पेड़ से एक गरूड़ गिरा और घायल हो गया। राजीव कुमार, प्रिंस कुमार और दीपक कुमार ने घायल गरूड़ का प्रारंभिक इलाज किया। इस घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने घायल गरूड़ को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर स्थित सुंदरवन भेजा। पिछली घटना में मृत गरूड़ को […]