January 31, 2022
नवगछिया : गैस निकासी स्थल पर चौकीदार की तैनाती ||GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाDESK 04इस्माइलपुर के सौदागर मंडल टोला के पास गंगा नदी किनारे दलदली जमीन से गैस निकासी स्थल पर चौकीदार की तैनाती की गई हैं। जिला प्रशासन ने आपदा विभाग को शीघ्र ही इसकी जांच करने के आदेश दिए हैं। गैस रिसाव के दूसरे दिन बीडीओ अनिल कुमार, सीओ रोहित कुमार ने जायजा लिया। इस मौके पर इस मौके पर रघुनंदन मंडल उर्फ हुलो मंडल मौजूद थे। प्रशासन ने उक्त स्थल को सुरक्षित क्षेत्र बनाते हुए वहां की बेरेकेटिंग कर दिया हैं। वहां पर आम लोगों को जाने से रोक दिया गया हैं। सीओ ने बताया कि इस स्थल पर वरीय पदाधिकारी के आदेश पर चौकीदार की तैनाती की गई हैं। DESK 04