July 14, 2024
सड़क दुर्घटना में युवक घायल परबत्ता थाना की गश्ती दल ने पहुंचाया अस्पताल || GS NEWS
गोपालपुरघटनानवगछियापरबत्तासड़क दुर्घटनाAMBAनवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु सड़क पर खगड़ा चौक के समीप सड़क दुर्घटना में युवक घायल हो गया जिसकी पहचान नवगछिया के सुप्रसिद्ध होटल फूड प्लाजा के कर्मचारी दीपक कुमार ठाकुर के रूप में की गई । दीपक अन्य दिन की भांति शनिवार को ड्यूटी समाप्त कर अपने घर मिरजानहाट जा रहा था । जो सड़क के गड्ढे में फंसने के कारण मोटरसाइकिल से गिर गया वहीं उसे घायल अवस्था में परबत्ता थाने की गश्ती पुलिस की नजर पड़ी । मौके पर एएसआई संजू कुमारी ने घायल युवक को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया ।वहीं अस्पताल में फूड प्लाजा के कर्मचारी पहुंचे जिन्होंने बताया कि वह ड्यूटी समाप्त कर जा रहा था रास्ते में सड़क दुर्घटना […]