October 2, 2021
गाँव की सियासत को ले हुई सरगर्मी तेज, भावी उम्मीदवार सोशल मिडिया पर झोंक रहें हैं अपनी ताकत ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04आगामी पंचायत चुनाव 2021 को लेकर विभिन्न प्रखंड के विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के द्वारा पंचायत के चुनावी मैदान में उतरकर तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। चुनावी समर में भावी उम्मीदवार अपने को औरों से बेहतर और मजबूत दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें हैं। राजनीतीक शतरंज के बिसात पर सभी उम्मीदवार अपना मोहरा सटीक बैठना चाह रहा है। परन्तु इस बार मतदाता बहुत हीं ज्यादा चौकन्ना हो गया है। वो भी उम्मीदवारों की तरह अपना रंग ढंग बदल रहें हैं। चौक चौराहों पर और जहां कहीं भी चार लोग एकत्रित नजर आते हैं पंचायत चुनाव की ही चर्चा करते नजर आ रहे हैं। गाँव की सियासत को लेकर लोगों के बीच सरगर्मी काफ़ी तेज गई […]