Tag Archives: Gauripur me

Noimg

गौरीपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

खरीक के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगा मेला दूसरे दिन मंगलवार को परवान पर रहा.इस अवसर पर गौरीपुर युवा संघ के तत्वावधान में आयोजित दंगल में नारायणपुर के नीतीश कुमार विजेता बना . उससे पहले लत्तीपुर, सोनबर्षा,खरीक, एवं रायपुर कुसहा के पहलवानों ने दांव अजमाया.निर्णायक के रुप पूर्व पंसस नितेश कुमार चौधरी, लीलाधर चौधरी एवं दिवेश झा थें . विजेता को 1100 रुपए नगद और मेडल दिऐ गये.वहीं युवा संघ गौरीपुर के सुदर्शन भारद्वाज गुलशन चौधरी,राजा चौधरी,चंदन ठाकुर,सुमन चौधरी.ने बताया कि कार्तिक भगवान की प्रतिमा का विसर्जन 30 नवंबर को कालबलिया गंगा धार में किया जाएगा. DESK 04 B

गौरीपुर में दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने आजमाए दांव -पेंच , प्रभाष पहलवान बना विजेता || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

कार्तिक पूर्णिमा पर मेला परवान पर नाटक भ्रष्टाचार पर रोक का हुआ मंचन बिहपुर – लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगा मेला तीसरे दिन गुरुवार को अपने परवान पर रहा.लोगों ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया.वहीं मेले में गौरीपुर युवा संघ के तत्वाधान में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें गौरीपुर के विनीत ,रंजीत ,पंकज व किंकर पहलवान ,अमित पहलवान लत्तीपुर के प्रभाष और विकास पहलवान और विक्रमपुर के कारे पहलवान ने दांव -पेंच आजमाए. दंगल के आयोजनकर्ता गुवाहाटी के संदीप दोकानिया और निर्णायक की भूमिका पूर्व पंसस नितेश चौधरी , दिवेश झा ,उमाशंकर राय और लीलाधर चौधरी थे. वहीं दंगल में विजेता लत्तीपुर के प्रभाष पहलवान बने.उसने गौरीपुर के पंकज पहलवान को […]

गौरीपुर में कार्तिक मेला देखने गये युवक लापता,परिजन परेशान || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर वार्ड नंबर दस निवासी पूर्व मुखिया श्याम सुंदर राय के नातिन दामाद साईबॉल पॉल (34वर्ष ) कार्तिक पूर्णिमा मेला देखने गये.जो अभी तक घर नही लौटे है.जिस कारण परिजन काफी चिन्तिन और परेशान है. मिली जानकारी के अनुसार साईवॉल पॉल अपने पत्नी व बच्चे के साथ गौरीपुर आये थे। वो फिलहाल रांची में रहते है.वो मूलतः गाजियाबाद दिल्ली ने निवासी है. वो आईटी सेक्टर में काम करते है। वो मंगलवार की शाम मेले घूमने कहकर निकले जो अभी तक वापस नही लौटे.परिजनों ने काफी खोजबीन किया पर कुछ पता नही चल पाया है. परिजनों इस घटना की सूचना बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को दिया.वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की मामले में केस […]

गौरीपुर में तीन दिवसीय कार्तिक मेला देखने उमड़ी लोगों की भीड़ ,नाटक का भी होगा मंचन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान कुमार कार्तिकेय की पूजा व तीन दिवसीय मेला शुरू हो गया है। अल सुबह से ही श्रद्धालू भक्तों द्वारा भगवान कार्तिकेय को मूढ़ी व गूढ़ से लाई चढ़ाया गया. वहीं मेला कमिटी के अध्यक्ष सुबेस प्रसाद राय व सचिव प्रो वरुण कुमार राय ने बताया की भगवान कार्तिकेय के प्रतिमा का विसर्जन 11 नवंबर को स्थानीय कलबलिया गंगा धार में किया जाएगा. मेले परिसर में मिठाई ,खिलौनों ,लकड़ी ,झूला आदि दुकानें सज गई है.मेला देखने लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है।मेले के शांतिपूर्ण संचालन में स्थानीय ग्रामीण युवक व बिहपुर पुलिस के सक्रिय भागेदारी रहती है.मेला देखने क्षेत्र के […]

गौरीपुर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को ले निकाली गई कलश शोभा यात्रा, सैकड़ों कुंवारी कन्या व महिलाएं हुई शामिल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शनिवार को लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के सत्यदेव महाविद्यालय गौरीपुर प्रांगण में चलने वाली 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई.सबसे पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भागवत कथा के पुस्तक की पुजा अर्चना कर संकल्प लेकर अयोध्या से पधारे अनंत विभूषित श्रीराम किंकर दास जी महाराज भागवत कथा के पुस्तक को लेकर आगे-आगे चल रहे थे.वह कुंवारी कन्या एवं महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर नरकटिया गंगा घाट पहुंचे .वहां से जल भरकर यज्ञ स्थल के लिये रवाना हुई. भागवत कथा को लेकर आयोजन को लेकर यजमान कन्हैया चौधरी व प्रकाश चौधरी ने बताया यज्ञ 16 अक्टूबर से 22अक्टूबर तीन बजे से आठ बजे तक चलेगा .वही भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के संचालन […]

गौरीपुर में विद्यालय में घुस कर पीटकर जख्मी करने के आरोपी गिरफ्तार || GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर गौरीपुर में छापेमारी कर विद्यालय में घुसकर छात्र को पीटकर जख्मी करने के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपी दिलखुश कुमार है.जिसे सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कराया गया.जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस बाबत गौरीपुर में निवासी पुष्पा देवी ने थाने में केस दर्ज कराया था.जिसमें उसने सूरज कुमार ,करकून कुमार और दिलखुश सभी गौरीपुर को नामजद किया था. अपने आरोप में बताया था की मेरे पुत्र अभिषेक कुमार को 9:45 बजे विद्यालय में घुसकर उपरोक्त नामजदों ने लाठी व डंडे से जमीन पर पटक कर बुरी तरह पीट दिया.जब हमलोगों ने विरोध किया तो जान मारने का […]

गौरीपुर में युवक को गोली मार किया घायल ,मायागंज रेफर || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार की शाम प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत वार्ड सात निवासी सचितानंद ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र छोटू ठाकुर को गोली मार घायल कर दिया. युवक को कमर के नीचे गोली मारी जो जांघ से बाहर निकल गई।कट्टे के बट से सिर पर मारा.जिस कारण युवक घायल हो गया.वहीं सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और पीएसआई उमाशंकर मौके पर पहुंचे और घायल युवक को बिहपुर सीएचसी इलाज को लाया।अस्पताल में घायल युवक ने बताया मैं दुर्गा मंदिर से आरती लेकर लौट रहा था. तभी गांव के ही नंदन व नीतीश ने कहा बाइक पर बैठो.हम ने कहा नही बैठेंगे। तब कहा चौक तक चलो. चौक से आगे जाने लग तो हमने कहा हम नही जाएंगे. तब नीतीश […]

गौरीपुर में विद्यालय में घुस कर पीटकर किया जख्मी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गौरीपुर में विद्यालय में घुसकर पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है.जिसको लेकर पुष्पा देवी ने थाने में आवेदन दिया है.जिसमें उसने सूरज कुमार ,करकून कुमार और दिलखुश सभी गौरीपुर को नामजद किया है. अपने आरोप में बताया की मेरे पुत्र अभिषेक कुमार को 9:45 बजे विद्यालय में घुसकर उपरोक्त नामजदों ने लाठी व डंडे से जमीन पर पटक कर बुरी तरह पीट दिया.जब हमलोगों ने विरोध किया तो जान मारने का धमकी दिया। ये लोग पिस्तौल लेकर विद्यालय पहुंचा था. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया आवेदन के आलोक में पड़ताल की जा रही है. DESK 04