December 24, 2021
गाय व बैल को हो रहे खुरहा बीमारी से गौपालक परेशान ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया के गोपालपुर इस्माइलपुर सहित कई गांव में गाय व बैल को खुरहा बिमारी से गौपालक हलकान परेशान हैं।मेविश का इस बिमारी से मौत हो रहा है।क्या है लक्षण गाय व अन्य जानवरों को पैर में जख्म के साथ घाव हो जाता है।वह जख्म धीरे धीरे मुंह में फैल जाता और मवेशी के शरीर में बुखार हो जाता है। जिससे मवेशी खाना खाने में परेशानी हो जाता है। जिससे वह काफी कमजोर हो जाता है। जिससे मवेशी की मौत भी हो जाती है। सभी इलाके में हाल में कई जानवरों की इस बीमारी से मौत हो गई हैं। किसान बृजेश कुमार उर्फ घनश्याम ने बताया किस बीमारी के कारण गाया भैस दूध भी कम कर देता है जिससे किसानों को […]