Tag Archives: gewellery dukandar

नवगछिया बाजार के ज्वैलरी दुकानदार को 31,500 का लगाया चुना // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया बाजार के ज्वैलरी दुकानदार को 31 हजार पांच सौ का चपत लगाया। इस संबंध में नवगछिया बाजार के विक्रम भुडोलिया ज्वैलरी दुकानदार ने बताया कि एक व्यक्ति मेरे दुकान में अगुंठी खरीद करने आया था। उसने 31हजार पांच सौ रूपये का अंगुठी पसंद किया। अंगुठी पसंद करने के पश्चात उसने गुगल पे फोन से भुगतान का मैसेज किया। उसका मैसेज आते ही मोबाइल स्वीच आफ हो गया। जबकि मोबाइल 15 प्रतिशत चार्ज था। उसने मैसेज दिखाकर दुकान से चला गया। मोबाइल चार्ज कर बैलेंस चेक किया तो उसका मैसेज आया ही नहीं था। आरोपित को चेहरा सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया हैं। इस संबंध में ज्वैलरी दुकानदार विक्रम भुडोलिया ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया […]