June 11, 2022
नवगछिया : मक्का व्यवसाई के घर में चोरी || GS NEWS
नवगछियाबिहारDESK 04 Bनवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क स्थित खरीक महाविद्यालय चौक निवासी मक्का व्यवसाई टेकनंदन साह के घर में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि सपरिवार घर में सोए थे। अचानक देर रात करीब एक बजे मेरी बहु संगीता देवी के चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं और मेरी पत्नी बहु के कमरे की तरफ गया तो देखा कि चार लड़का है. जैसे कि सभी को पकड़ने की कोशिश की तो तीन लड़का छत होकर घर के सामने लगे पाखर के वृक्ष के सहारे भागने में सफल रहा.किन्तु, मैं एक लड़का को पकड़ा तो उसने मुझे पटककर मेरे सीने में देशी कट्टा सटा दिया और कहा कि कुछ भी बोला तो जान […]