Tag Archives: Ghar se

Noimg

घर से भागा किशोर पटना में मिला ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा गांव से 16 फरवरी को एक 17 वर्षीय किशोर अनिमेष कुमार उर्फ लव कुमार के घर से भाग जाने का मामला सामने आया था. जिसको लेकर पिता लक्ष्मण कुमर ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराया था। वही बिहपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिमेष का साइकिल रजिस्ट्री ऑफिस के पास से बरामद किया।साइकिल मिलने के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया.वहीं अनिमेष ने 18 फरवरी को सुबह 5 बजे अपने चचेरे भाई को इंस्टाग्राम के माध्यम से सूचना दी की वह भटक कर पटना पहुंच गया है.जिसके बाद किशोर को पटना जंक्शन से परिजनों द्वारा बरामद कर लिया गया. DESK 04

बिहपुर : घर से प्रशासन ने बरामद किया बंदूक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर- सधन छापेमारी अभियान के तहत बिहपुर पुलिस को सफलता भी मिली । इस क्रम में रविवार की रात बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली की बदमाश के घर में हथियारों का जखीरा हैं जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई एवं पीएसआई आशुतोष कुमार के साथ लत्तीपुर वार्ड नंबर 12 निवासी कूलदीप मंडल पिता शीतल मंडल के घर छापेमारी की ।जब ट्रंक को खुलवाया तो ट्रंक के अंदर कपड़े में लपेट कर रखे एक दोनाली बंदूक बरामद किया गया । कुलदीप मंडल घर से पहले हीं फरार हो चुका था उसको दबोचने के लिये पुलिस सधन छापेमारी कर रही हैं । DESK 04