November 30, 2024
घरेलू सिलेंडर चेक करने के दौरान लगी आग, किचन का सारा सामान जलकर खाक ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर। हबीबपुर थाना क्षेत्र के इमामपुर पंचायत स्थित सिविल कोर्ट के पेशकार मो. इमत्याज के घर में सिलेंडर चेक करने के दौरान आग लग गई। इस हादसे में घर के किचन का सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिसमें फ्रीज, पानी का केंट, एलईडी टीवी, पलंग, पंखा, टेबल-कुर्सी और डिनर सेट समेत अन्य सामान शामिल हैं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 15 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि आग के कारण सिलेंडर में विस्फोट होने से बच गया। पेशकार इमत्याज खान ने बताया कि वे अपने दूसरे घर में थे, तभी सूचना मिली कि मोहीवअलीचक स्थित उनके किराएदार के घर में आग लग गई है। उन्होंने […]