March 26, 2025
घरों में झाड़ू-पोछा लगाने वाली की बेटी बनी भागलपुर जिला टॉपर ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया। गोपालपुर प्रखंड के लत्तीपकर निवासी स्व. संजय भगत की बेटी कोमल कुमारी ने इंटर विद्यालय नवगछिया से इंटरमीडिएट की कॉमर्स परीक्षा में 461 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोमल की इस कामयाबी ने उसकी मां रूबी देवी की मेहनत और संघर्ष को सलाम करने पर मजबूर कर दिया। दस साल पहले कोमल के पिता की जॉन्डिस से मौत हो गई थी। उस वक्त कोमल छोटी थी। पति के निधन के बाद रूबी देवी ने हार मानने के बजाय हिम्मत दिखाई और दूसरे के घरों में झाड़ू-पोछा लगाकर बड़ी बेटी को पढ़ाने का संकल्प लिया। कोमल ने उच्च विद्यालय लत्तीपकर से मैट्रिक की परीक्षा में 442 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की थी। बेटी की […]