Tag Archives: Ghat thakurvari me

Noimg

घाट ठाकुरबाड़ी में 23 विद्वानों के द्वारा किया जा रहा श्री रामचरितमानस का पाठ ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया के घाट ठाकुरबाड़ी में श्रीरामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ प्रारंभ हो गया है. सुबह 23 विद्वानों और मानस मर्मज्ञों द्वारा सामुहिक रूप से रामचरितमानस का पाठ किया गया जो देर शाम तक चलता रहा. बनारस की प्रख्यात मानस कोकिला श्रीमती हीरामणि देवी का प्रवचन आयोजित किया गया. हीरामणि देवी ने राम का सुंदर चरित्र चित्रण कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. उन्होंने कहा कि रामायण युग युगांतर से मनुष्यों को उच्च और आदर्श जीवन जीने की सीख दी रहा है. मालूम हो कि यज्ञ का समापन 29 मार्च को किया जाएगा. कार्यक्रम में अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, उपाध्यक्ष बनवारी पंसारी, सचिव शिव जयसवाल, कोषाध्यक्ष श्रवण केडिया, मुख्य यजमान विनीत खेमका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, विशाल चिरानिया, विनीत चिरानिया, अनिल चिरानिया, […]

Noimg

घाट ठाकुरबाड़ी में श्रीराम कथा का 47 वां वार्षिकोत्सव 22 मार्च से ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – रामचरित मानस नवाह परायण यज्ञ एवं श्रीराम कथा अमृत वर्षा का 47 वां वार्षिकोत्सव 22 मार्च बुधवार से प्रारंभ होना है. सोमवार को नवगछिया एक प्रेस वार्ता में आयोजन मंडल के अध्यक्ष दिनेश सर्राफ ने बताया कि 21 मार्च को घाट ठाकुरबाड़ी से एक शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पूरे नगर का भ्रमण करते पुनः घाट ठाकुरबाड़ी पहुंचेगी. जबकि 22 मार्च से 29 मार्च तक दिन में रामचरितमानस का संगीतमय पाठ और शाम में कथावाचक श्रीमति हीरामणि देवी का प्रवचन आयोजित किया जाएगा. मौके पर आयोजन के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने कहा कि 30 मार्च को भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद आयोजन का समापन किया जाएगा. आयोजन में अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, उपाध्यक्ष बनवारी पंसारी, सचिव शिव […]