Tag Archives: ghatna Kharek thana Kshetra ke

Noimg

दहेज के लिए नवविवाहित की हत्या कर शव लटकाया || GS NEWS

गोपालपुरदहेजनवगछियाAMBA0

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना के अठनिया निवासी छोटो लाल राय की पुत्री दीपा कुमारी की दहेज के लिए हत्या कर शव को लटका दिया गया। इस मामले में पिता के बयान पर परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पिता छोटो लाल राय ने पुलिस को बताया कि नौ महीने पहले उनकी पुत्री दीपा कुमारी ने परवत्ता थाना के जपतैली निवासी शशि राय के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दीपा अपने ससुराल में खुशी से रह रही थी और आठ माह की गर्भवती भी थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह से दामाद अजुबा कुमार, सास सीकुमारी देवी, और अजुबा के भाई विक्रम की पत्नी ने मिलकर दीपा पर दहेज में रुपये और मोटरसाइकिल लाने का […]