Tag Archives: Ghayal Manohar ke Byan per ud case darj

Noimg

घायल मनोहर के बयान पर यूडी केस दर्ज, दोनों मृतक का हुआ एक साथ अंतिम संस्कार || GS NEWS

गोपालपुरबिहारDESK 04 B0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में बुधवार को सैप्टिक टैंक में सटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से 3 मजदूरों में से 2 मजदूर की हुई मौत को लेकर  पोस्टमार्टम के बाद परिजनों द्वारा दोनों मृतकों का एक साथ बुधुच्चक गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मृतक सिंटू  शर्मा के भतीजा सौरभ कुमार के द्वारा मुखाग्नि दिया गया. मृतक राजीव कुमार पंडित के बड़े पुत्र ने मुखाग्नि दी.इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चा गाँव में हो रही है.गोपालपुर पुलिस  द्वारा मृतक राजीव कुमार पंडित के घायल भांजा मनोहर पडित के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है. DESK 04 B