Tag Archives: ghuskhor police

200 रुपये लेकर पुलिस पदाधिकारी ने दिया सिर्फ 50 की रसीद

अपराधDESK 040

नवगछिया – खगड़िया जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव निवासी नकीर आलम ने इस्माइलपुर थाने में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी अनिल यादव पर वाहन और मास्क जांच के नाम पर ₹200 लेकर सिर्फ ₹50 वसूली कर 50 रुपये की रसीद देने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से की है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है. नकीर का कहना है कि वे पूर्वी भिट्ठा में अपने संबंधी के यहां आए थे. चांदनी चौक के पास पुलिस पदाधिकारी उसके साथ उपरोक्त आपत्तिजनक व्यवहार किया. DESK 04