July 16, 2024
शराब के नशा में आरोपित को किया गिरफ्तार || GS NEWS
कदवानवगछियाभागलपुरशराबAMBAनवगछिया के कोसी पार कदवा थाना की पुलिस नंदग्राम कदवा में शराब के नशा में आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नंदग्राम कदवा निवासी विपिन मंडल है. आरोपित का पुलिस ने मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करवाया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. आरोपित के विरूद्ध कदवा थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम की प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपित को जेल भेजने के लिए न्यायालय में उपस्थित किया. AMBA