Tag Archives: Girls high school

गर्ल्स हाय स्कूल भ्रमरपुर के बाहर आती जाती छात्राओं पर फब्तियां कसने से रोका तो कम्प्यूटर ऑपरेटर को जान से मारने का रचा जा रहा षडयंत्र ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

दर्जनो युवकों के साथ आरोपी कर रहा कम्प्यूटर ऑपरेटर का रेकी, दहशत में परिवार थाना में आवेंदन देकर जानमाल की सुरक्षा का लगाया गुहार नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी नीतीश कुमार पिता सुशील कुमार झा ने गुरुवार को बिहपुर थाना में आवेंदन देकर केस दर्ज कराया है। दिए गए आवेंदन में लिखा है कि मैं गर्ल्स हाय स्कूल भ्रमरपुर में कम्प्यूटर ऑपरेटर हूँ। विगत 9 अप्रैल को सुबह करीब 10 बजे विद्यालय जाने के दौरान देखा कि गांव के ही प्रिंस कुमार पिता बंटी झा, सोनल कुमार पिता बबलू झा, भरत कुमार पिता मंगल झा व आठ दस अज्ञात युवक विद्यालय के बाहर आने जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कस रहे हैं। इस तरह का मामला देख युवकों […]