May 17, 2024
गोदाम की तरह हो रहा है कक्षा संचालन ||GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bआठ कक्षाएं पांच कमरे में होता है संचालित, बरामदे पर संचालित तीन कक्षाएं हाल मध्य विद्यालय हरनाथचक गोपालपुर का नवगछिया। 300 छात्रों को पढ़ने के लिए भले ही शिक्षा विभाग ने 12 शिक्षक की नियुक्ति गोपालपुर प्रखंड के हरनाथचक मध्य विद्यालय में कर दिया हो लेकिन यहां पर पठन-पाठन की व्यवस्था ठीक से नहीं संचालित होता है। बता दें कि कम क्षेत्रफल में फैले इस विद्यालय में मात्र पांच वर्ग कक्ष है जिसमें कक्षा आठ तक की पढ़ाई होती है। कक्षा द्वितीय तृतीय एवं छठी की पढ़ाई बरामदे पर एक साथ किया जाता है।कार्यालय में गोदाम के साथ साथ पहली कक्षा की पढ़ाई होती है। विद्यालय की स्थिति ऐसी है कि कक्षा में सही तरह से रोशनी भी छात्रों को […]