September 2, 2022
गोल्दारपट्टी की रहने बाली दो बहने पहुंची न्याय की गुहार लगाने पुलिस उपमहानिरीक्षक के पास || GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,नाथनगर थाना क्षेत्र के गोलदार पट्टी की रहने वाली श्रेया राज ने पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र विवेकानंद के पास पहुंच कर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित युवती का कहना है कि वह और उसके माता पिता और बहन नाथनगर के गोलदार पट्टी स्थित नाना के मकान में 12 सालों से रहते हैं और 17 अगस्त को जब अपनी बहन के साथ घर में अकेली थी उसी समय मामी और ममेरे भाई के द्वारा दोनों बहनों के साथ मारपीट की गई और ममेरे भाई के द्वारा उसके और बहन के साथ छेड़खानी भी की गई। जिसको लेकर नाथनगर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया और न्याय की गुहार को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक और […]