July 16, 2024
दुल्हन के भाई नें दूल्हे के मौसा कर दी हत्या || GS NEWS
अपराधआपसी विवादघटनानवगछियाAMBAनवगछिया के इस्माईलपुर के शिव मंदिर टोला में देर रात घटी घटना, शादी टली पीरपैंती से परबत्ता शिवमंदिर टोला आई थी बारात नवगछिया: नवगछिया पुलिस जिला के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परबत्ता पंचायत वार्ड संख्या-15, शिव मंदिर टोला में रविवार/सोमवार रात करीब दो बजे एक शादी समारोह में दूल्हे की गाड़ी को पंडाल तक ले जाने को लेकर हुए विवाद में बारात और सारात पक्ष के बीच मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने देशी कट्टा से आकाशीय फायरिंग शुरू कर दी। दूल्हे के मौसा ने जब युवक को समझाने की कोशिश की, तो उसने सामने से गोली चला दी। गोली दूल्हे के मौसा के सिर में लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कहलगांव […]