Tag Archives: Golibari me

Noimg

गोलीबारी में घायल रामजतन यादव के फर्द बयान सोनू यादव सहित चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में मंगलवार की शाम को गोलीबारी में घायल रामजतन यादव के फर्द बयान पर गोपालपुर थाना में तिनटंगा करारी गांव के सोनू यादव पिता स्व गोदे यादव,मनोज यादव पिता स्व बुद्धि यादव,प्रवीण यादव पिता स्व भुवनेश्वर यादव व मुकेश यादव पिता श्री यादव के खिलाफ जान मारने की नियत से गोली मारने का मामला दर्ज किया है.अपने फर्द बयान में गंभीर रूप से घायल रामजतन यादव ने बताया है कि मैंने अपने ग्रामीण कमलेश्वरी मंडल की जमीन खरीदा है.उक्त जमीन की रजिस्ट्री कराने हेतु मैं ग्रामीण अमीन सुरेश यादव के घर गया था.लौटने के दौरान मैं मंटू यादव के दरवाजे पर बैठा.जहां अखिलेश यादव से बातचीत कर रहा था. इसी बीच सोनू […]