Tag Archives: golibari

Noimg

नवगछिया बाजार में चली गोली, हथियार लहराते हुए बेखौफ घूमे अपराधी // GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया के छूट भैये अपराधियों में पुलिस का भय तनिक भी नहीं रह गया है. नवगछिया बाजार में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दोनों पक्षों के अपराधियों ने खुलेआम देशी कट्टा का प्रदर्शन किया. एक पक्ष ने इसी क्रम में गोली भी चला दी. जानकारी मिली है कि बाजार में एक पक्ष द्वारा गोली चला देने के बाद दोनों पक्ष के अपराधी मौके से भाग गए और पुनः नवगछिया स्टेशन के पार्किंग परिसर में एक चाय दुकान पर जमा हो गये. यहां भी एक अपराधी ने खुलेआम देशी कट्टा की नुमाइश की. देशी कट्टा लोडेड था. उक्त अपराधी के समर्थक बार बार उसे रोक रहे थे और लोडेड कट्टा को अनलोड करने बोल रहे थे. अंततः उक्त अपराधी […]