July 1, 2022
गोनरचक में हुए महिला नीलम भारती हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार || GS NEWS
अपराधनवगछियाबिहारDESK 04 Bनवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक गांव में हुए महिला नीलम भारती हत्याकांड मामले में सबौर से एमटी यादव उर्फ मुकेश यादव और भवानीपुर गांव के सिंटू यादव ने नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. मालूम हो कि पिछले वर्ष 17 अक्तूबर को महिला की हत्या कर शव को कुएं में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया था. मामले में दो दिन पहले ही पुलिस ने एमटी यादव की पत्नी चांदनी देवी को गिरफ्तार किया था. DESK 04 B