Tag Archives: gopalpur aane pr

नवगछिया :गोपालपुर आने को लेकर की थी मना ही इसलिए दिया आवेदन – इंजीनियर शैलेंद्र|| GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया – गोपालपुर विधायक से जान का खतरा बताकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों और मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन देने वाले भाजपा के बिहपुर विधानसभा से विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि मोबाइल पर गोपालपुर विधायक द्वारा उन्हें गोपालपुर नहीं आने की मनाही की गई थी. लेकिन उनके घर आने जाने का रास्ता गोपालपुर होते हुए हैं जाता है. ऐसे में वे जब भी क्षेत्र में रहेंगे और अपने घर आएंगे जाएंगे तो उन्हें गोपालपुर जाना ही होगा ऐसी स्थिति में उन्हें लगा कि उनकी जान को खतरा है. दूसरी तरफ भाजपा का कार्यालय भी गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में ही आता है. DESK 04