August 7, 2021
गोपालपुर अंचलाधिकारी ने लिया तटबंध का जायजा ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04खतरे के निशान से 43 सेंटीमीटर ऊपर इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी बह रही है नवगछियानवगछिया के गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड में इसमाइलपुर से बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान से 43 सेंटीमीटर ऊपर शुक्रवार की शाम को बह रही है। जलस्तर में भारी वृद्धि होने के कारण दोनों प्रखंड के गंगा व कोसी के तटीय ग्रामीण क्षेत्रों के निचले भाग में तेजी से बाढ का पानी फैलने लगा है। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने पर गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में बाढ का पानी ब्रह्मोत्तर धार से प्रवेश करने की संभावना बनती जा रही है।हालाँकि अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने महंथ बाबा स्थान के पास जाकर वस्तुस्थिति को देखा तथा जल संसाधन विभाग के अभियंताओं से […]