Tag Archives: Gopalpur ke

गोपालपुर के अभिया मोड़ के पास दिन दहाड़े फाइनेंस कर्मी से 1 लाख 7 हजार की लूट ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपाकर से अभिया मोड़ के पास सडक पर बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने निजी फाइनेंस कर्मी से एक लाख सात हजार रूपये लूट लिया। पीड़ित फाइनेंस कर्मी बांका जिला के धौरेया निवासी नकुल कुमार हैं। वह एल एंड टी कंपनी में कार्य करता हैं। नकुल ने पुलिस को बताया कि डिमहा रहि टोला से सात आठ ग्रुप से रूपये की वसूली कर आ रहे थे। बाइक से वापस बैंक जा रहा था। उन लोगों ने बाइक से हमारा पीछा किया। मेरे पास आकर कहा कि तुम धक्का मार कर भाग रहे हो। यह बात सुनकर जैसे ही मैने बाइक स्लो किया। उन लोगों ने मुझे धक्का दे दिया। मैं बाइक लेकर गिर पड़ा। बाइक पर सवार […]

गोपालपुर के बड़ी मकंदपुर गाँव में युवती व उसके पिता को मारपीट कर किया घायल ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकनपुर गांव में बुधवार की देर शाम आपसी विवाद में मारपीट हो गया था। जिसमें बलराम मंडल और उसकी 16 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आवेदिका लक्ष्मी कुमारी ने बताये कि शाम को घर के सभी सदस्य अपने दरवाजे पर बैठे थे। पड़ोस के ही मुकुंद कुमार ,सहिंदर मंडल ,वकील गोस्वामी अन्य कई लोग मेरे घर पर आ धमके और कहा तुम्हारा बाप कहां है। इतने में पिताजी को हथियार के बट से मारने लगा और उसको बचाने के क्रम में मुझे भी पीटने लगा। जिससे मेरा और मेरा पिताजी का सर फट गया ।साथ ही मेरे साथ बदतमीजी भी किया । मा थी जो […]

गोपालपुर के मकंदपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रंजू चौधरी को मिला चुनाव चिन्ह कलम दवात छाप ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियापंचायत चुनाव 2021बिहारDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 01 मकंदपुर पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार रंजू चौधरी को चुनाव चिन्ह कलम – दवात छाप मिला है. वहीं चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद रंजू देवी ने बताया कि वह विगत दो पंचवर्षीय से सरपंच रह चुकी हैं और इस बार ग्रामीणों के आदेश पर व पंचायत वासियों की इच्छा पर वे मुखिया पद पर चुनाव लड़ रही हैं और उन्हें चुनाव चिन्ह कलम दवात छाप मिला है . वही मौके पर उनके पति सह प्रतिनिधि सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी ने बताया कि पंचायत की बदतर स्थिति को सुचारु करने के लिए पंचायत वासियों की मांग थी कि वे मुखिया पद पर चुनाव लड़े इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं । उनका […]

गोपालपुर के बड़ी मकन्दपुर में स्थापित कुमार कार्तिकेय की प्रतिमा का शांतिपूर्ण विसर्जन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़ी मकनपुर के कार्तिक स्थान में स्थापित भगवान कुमार कार्तिकेय की प्रतिमा का बुधवार की संध्या ग्रामीणों ने जयघोष से गूँजतें वातारण के बीच स्थानीय गंगा घाट पर प्रतिमा का विसर्जन कर दिया । मौके पर ग्रामीण अलख चौधरी ने बताया कि विगत 18 नवंबर से भगवान कुमार कार्तिकेय की पूजा अर्चना प्रतिमा बिठाकर प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर में की जा रही थी जिसका समापन 24 नवंबर की संध्या को किया गया । देर संध्या प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय गंगा घाट पर किया गया जहां हजारों की संख्या में भक्त मौजूद थे । वही मौके पर विसर्जन में मकंदपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रतिनिधि सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी में अपनें ग्रामीणों के साथ सहयोग […]

गोपालपुर के बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत से नीतू कुमारी ने मुखिया पद पर दिया नामांकन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

गोपालपुर प्रखंड में आगामी 12 दिसंबर को पंचायत चुनाव होना है वही पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन चल रहा है जिसमें मंगलवार को गोपालपुर प्रखंड के बाबू टोला कमला कुंड पंचायत से नीतू कुमारी पति अमर यादव ने मुखिया पद पर अपना नामांकन दाखिल किया है । वही नामांकन दर्ज करने के बाद बाहर निकलने पर हजारों की. संख्या में पहुंचे समर्थकों ने फूल माला से नीतू कुमारी व उनके पति अमर यादव का भरपूर स्वागत किया । मौके पर नीतू कुमारी ने कहा कि उनके पंचायत में विकास कार्य लगातार जारी है और वह अपने स्तर से भरपूर विकास का कार्य करेंगीं । मौके पर नीतू कुमारी के हजारों की संख्या में समर्थक उपस्थित थे । DESK 04

गोपालपुर के बुधुचक एवं बिंदटोली में जिलापरिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें किया जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव 12 दिसंबर को होना है वहीं नाम अंकित चल रहा है वहीं नामांकन के कई माह पूर्व से ही गोपालपुर जिला परिषद पद के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही है । वहीं शनिवार को रूपम प्रिया राज नें गोपालपुर प्रखंड के बिंदटोली एवं बुधुचक में जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित लोगों को रूपम प्रिया राज ने संबोधित करते हुए कहा कि सोच समझ कर अपना मतदान करें आपका मतदान अगला 5 साल का भविष्य तैयार करता है आप गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र की जनता को पूर्व से जनप्रतिनिधियों ने ठगा है इसलिए अब ठगी के शिकार ना हो सोच समझकर सही प्रत्याशी का चयन करें । मौके पर गाँव में […]

गोपालपुर के तीनटंगा करारी से मुखिया पद पर चुनचुन रविदास नें दिया नामांकन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के तीनटंगा करारी से मुखिया पद पर चुनचुन रविदास ने नामांकन दिया । मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत के जनता के आदेश पर और अपने परिवार व परिजनों के निर्णय पर वे चुनावी मैदान में है और मुखिया पद पर चुनाव लड़ रहे हैं वहीं मौके पर नामांकन में हजारों की संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे । घोड़ा बैंड बाजा व दर्जनों वाहन लेकर चुनचुन रविदास के समर्थक नामांकन केंद्र के बाहर उमर पड़े थे । वही मौके पर उनकी पत्नी रेनू कुमारी ने कहा कि पंचायत का विकास व सौंदर्यीकरण हेतु इस बार चुनचुन रविदास को चुने वही मौके पर उनके पुत्र के अलावे हजारों की संख्या में समर्थक उपस्थित थे । DESK 04