August 16, 2021
गोपालपुर के गोसाईं गाँव में मुखिया धनंजन कुमार नें फहराया तिरंगा ||GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाDESK 04गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत के मुखिया सह अध्यक्ष मुखिया संघ गोपालपुर प्रखंड धनंजय कुमार उर्फ़ दमदम यादव ने 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन एवं झंडे को सलामी दी । मौक़े पर गोसाई गांव ग्राम पंचायत वार्ड के सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे, झंडोत्तोलन के बाद मुखिया ने सबों को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि देश में हमारा अखंडता में एकता वाला हिंदुस्तान है यह आजादी हमें बहुत ही कठिन परिश्रम और स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदानी पर मिली है. इसलिए भी यह हमेशा याद रहेगा म वही मौके पर वार्ड 1 की प्रमिला देवी, 2 की प्रेमा देवी, 3 की प्रेमा देवी, 4 के सरोज कुमार, 5 की गीता देवी, 6 की गिरजा देवी, 7 […]