Tag Archives: gopalpur me

Noimg

गोपालपुर में अपराधियों का मनोबल बढ़ा, रात के अंधेरे मे नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर आभूषण दुकान में किया डकैती , विरोध करने पर दुकानदार को भी किया अधमरा || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

अपराधी हुआ मस्त, पुलिस हुआ पस्त मामला पुरुस्कृत थाना अध्यक्ष के छेत्र में गोपालपुर सुकटिया बाजार का बाजार व्यवसायियों में दहशत का माहौल भागलपुर जिला के नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना छेत्र के सुकटिया बाजार पंचायत में घने आबादी के बीच में नवीन मास्टर के घर के दुकान जो की किराए पर लगाया था उस दुकान में स्वर्ण दुकानदार टिंकू सोनी के यहां देर रात्रि को एक बजे भीसन डकैती का मामला प्रकाश में आया है। जहां देर रात्रि एक बजे दुकान का सटर का ताला तोड़ कर सात लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण का डकैती किया गया।जिसमे कई कीमती आभूषणों को डकैत के द्वारा लेकर फरार हो गया।मकान में रह रही मकान मालकिन द्वारा बताया गया की देर […]

Noimg

गोपालपुर में यज्ञ के अंतिम दिन बही गंगा की धारा || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | गोपालपुर में कुण्डीय नवचेतना जागरण गायत्री चार दिवसीय महायज्ञ के अंतिम दिन भक्ति रस की धारा बही। 3000 दीपक जलाया गया था। हरिद्वार शांतिकुंज से आए कथावाचक श्रीराम तपस्या आचार्य जी ने कथा के दौरान कहा कि गायत्री मंत्र का जाप करने से मनुष्य की सारी समस्याएं दूर हो जाती है। इसलिए गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। वही भजन का भी कार्यक्रम हुआ । जिसमें एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति देकर भक्तों को भावविभोर कर दिये। यज्ञ के अंतिम दिन आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़ी थी । DESK 04

Noimg

गोपालपुर में 4 नए पंचायत सचिव की नियुक्ति || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला अधिकारी के आदेश के आलोक में पर प्रखंड में 4 नये पंचायत सचिव पदस्थापना की गई है। साथ ही अतिरिक्त प्रभार से बाबू टोला कमला कुंड, अभिया पचगछिया , सुकटिया बाजार पंचायत के पंचायत सचिव को मुक्त किया गया। वही चार नए पंचायत सचिव की नियुक्ति की गई है। जिसमें सुकटिया बाजार के सरोज कुमार,अभिया पचगछिया के मनीष कुमार, तिनटंगा करारी पंचायत के पंकज चौधरी, बाबू टोला कमला कुंड पंचायत के मुस्तफा आलम पंचायत सचिव की नियुक्ति की गई है। शनिवार को प्रखंड के नाजीर रोहन कुमार के द्वारा चिट्ठी निर्गत कर दी गई है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि सभी नए पंचायत सचिवों को अपने पंचायत में योगदान करने को कहा गया […]

Noimg

गोपालपुर में रबी महाभियान सह प्रशिक्षण का कार्यक्रम, कृषि वैज्ञानिक ने दिये किसानों को जानकारी || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में रबी महाभियान प्रशिक्षण का कार्यक्रम सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोपालपुर , इस्माइलपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने किया। जिसका आयोजक कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा भागलपुर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गोपालपुर प्रमुख रिंकू देवी, बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ,सीओ राज किशोर शर्मा ,जिला के वरीय पदाधिकारी सहायक निदेशक सुबोध कुमार दास, सबौर कृषि विद्यालय कृषि वैज्ञानिक सौरव कुमार चौधरी, वीरेंद्र सिंह, ने दीप प्रज्वलित कर किया। कृषि वैज्ञानिक ने उन्नत किस्म के बीज और कीटनाशक दवा के प्रयोग के बारे में विस्तृत रूप से किसानों को जानकारी दिए। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने नई कृषि यंत्र के बारे में जानकारी दिए। […]

गोपालपुर में भाजपा नेता के घर निकला खतरनाक सांप, मचा हड़कंप || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर गांव में भाजपा नेता आलोक सिंह के घर पर दोपहर में अजगर जैसा दिखने वाला सांप दिखा जिससे घर में हड़कंप मच गया। छठ के मौके पर कई लोग बाहर से आने के कारण अफरा-तफरी मच गया।इस सांप को लेकर के तत्काल इसकी सूचना नवगछिया वन विभाग के अधिकारी को दिया गया। जिसके उपरांत वन विभाग के वनरक्षी अमन कुमार के द्वारा इसका रेस्क्यू किया गया एवं साथ में लेकर के गए। वनरक्षी अमन कुमार ने बताया कि यह सांप कॉमन सेंस नमक है।यह नॉन वायरस सांप है इस इलाके में यह कुछ जगहों पर मिलता है। DESK 04