November 30, 2021
गोपालपुर में 15 उम्मीदवारों नें नामांकन लिया वापस ||GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 04त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी के दिन विभन्न पदों के 15 उम्मीदवारों ने अपनी नाम के पर्चे वापस लिये।बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि मुखिया के लिये आठ, पंचायत समिति के लिये एक, सरपंच के लिये एक, वार्ड सदस्य को लिये पांच लोगों ने अपनी नामजदगी के पर्चे वापस लिए। नाम वापसी के बाद मुखिया के 87,पंचायत समिति के 93,सरपंच पद के लिये 65,वार्ड सदस्य पद के लिये 633 व पंच पद के लिये 151 उम्मीदवार चुनावी दंगल में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों को मंगलवार को प्रतीक आवंटित कर दिया जायेगा। DESK 04