Tag Archives: gopalpur me

गोपालपुर में पंजाब मुख्यमंत्री एवं राहुल गांधी का किया पुतला दहन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड में पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ राव राहुल गांधी का पुतला दहन प्रखंड के युवा मोर्चा के अध्यक्ष कृष्णा सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर युवा मोर्चा के नेताओं ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाया हैं। युवा मोर्चा ने राहुल गांधी व पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुलाबी सिंह, जिला महामंत्री आलोक सिंह ने कांग्रेस नेता से पूछा है कि किस राजनीति के तहत प्रधानमंत्री के काफिले को बीच पुल पर पंजाब में रोका गया। इस घटना की हम लोग निंदा करते हैं। DESK 04

गोपालपुर में सरकारी जमीन से कच्चा व पक्का निर्माण को ध्वस्त कर कराया अतिक्रमण मुक्त ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर के अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने मंगलवार को भारी पुलिस बल व जेसीबी के साथ डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर विभिन्न स्थानों पर सरकारी जमीन से कच्चा व पक्का निर्माण को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।हालांकि कुछ स्थानों पर प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध भी किया गया।सीओ ने बताया कि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवगछिया के यहां वर्ष 2019 से अतिक्रमण वाद चल रहा था। कई बार नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाये जाने के कारण पुलिस बल के साथ सरकारी जमीन पर बने मकानों व दुकानों को हटाया गया। उन्होंने बताया कि सैदपुर पंचायत के गोढियारी गांव में राजीव गांधी मनरेगा भवन के आगे बने दरवाजे व लत्तीपाकर में बने […]

Noimg

गोपालपुर में पंचायत चुनाव 12 को, चुनावी प्रचार जोर शोर से जारी ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के नो पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के प्रतीक चिन्ह मिलने के बाद चुनाव प्रचार में सोमवार से जोर पकड़ लिया है। प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान को लेकर के एड़ी चोटी मेहनत कर रहे हैं। यहां तक की प्रतिबंधित जगहों पर भी बैनर पोस्टर से प्रचार किया जा रहा है जबकि नो पंचायत में लगभग65 हजार 321मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में कुल प्रत्याशी 1115 उम्मीदवार मैदान में है। जिसमें मुखिया पद में 52 उम्मीदवार है। पंचायत समिति पद में 53 उम्मीदवार मैदान में है। जबकि वार्ड सदस्य के लिए 631 उम्मीदवार मैदान में है। पंच पद के लिए 239 उम्मीदवार मैदान में है। इस चुनाव को लेकर के कुल 122 मतदान […]

गोपालपुर में 15 उम्मीदवारों नें नामांकन लिया वापस ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी के दिन विभन्न पदों के 15 उम्मीदवारों ने अपनी नाम के पर्चे वापस लिये।बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि मुखिया के लिये आठ, पंचायत समिति के लिये एक, सरपंच के लिये एक, वार्ड सदस्य को लिये पांच लोगों ने अपनी नामजदगी के पर्चे वापस लिए। नाम वापसी के बाद मुखिया के 87,पंचायत समिति के 93,सरपंच पद के लिये 65,वार्ड सदस्य पद के लिये 633 व पंच पद के लिये 151 उम्मीदवार चुनावी दंगल में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों को मंगलवार को प्रतीक आवंटित कर दिया जायेगा। DESK 04

गोपालपुर के गोसाई गांव में रूपम प्रिया राज नें पुत्र के साथ किया जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव 12 दिसंबर को होना है वहीं इसके लिए नामांकन 18 नवंबर से प्रारंभ होगा । नामांकन के कई माह पूर्व से ही गोपालपुर जिला परिषद पद के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही है । वहीं मंगलवार को रूपम प्रिया राज व उनके पुत्र भानु कुमार दोनों मा और बेटा नें मिलकर गोपालपुर के गोसाई गांव में जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित लोगों को रूपम प्रिया राज ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर है सोच समझकर एवं बुद्धि विवेक के साथ मतदान के लिए तैयार हो जाए मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि जिला परिषद पद के लिए उन लोगों को पूर्व में बहुत […]

गोपालपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछियागोपालपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. मिली जामकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड के नौ पंचायतों में जिला परिषद के एक, मुखिया व सरपंच के नौ वार्ड सदस्य व पंचों के 119 तथा पंचायत समिति के बारह सदस्यों का चुनाव सबसे अंतिम चरण 12 दिसम्बर को किया जायेगा।प्रखंड में पुरुष मतदाता 34,631 ,महिला मतदाता 30,684 व उभयलिंगी मतदाता छह हैं। 122 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें ग्यारह चलंत मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जगदम्बा कन्या मध्य विद्यालय व सैदपुर मध्य विद्यालय में स्थित एक -एक मतदान केन्द्रों के आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जायेगा. वार्ड सदस्यों व पंचों के सामानय कोटि के उम्मीदवारों को नामांकन शुल्क 250 रुपये तथा एससी व एसटी के उम्मीदवारों को […]

गोपालपुर के JDU MLA गोपाल मंडल ने कहा, नेता तेजस्वी हैं ना कि तेज प्रताप ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि उप चुनाव में विपक्षी दलों की चलने वाली नहीं है. एनडीए प्रत्याशी अपार बहुमत से जीतेंगे. गोपाल मंडल ने कहा कि वे उपचुनाव में स्टार प्रचारक हैं. और मुख्यमंत्री के निर्देश पर वे चुनाव प्रचार करने दोनों जगह जाएंगे. विधायक ने कहा कि जहां तक राजद की बात है तो नेता तेजस्वी यादव है ना कि तेज प्रताप, उन्होंने कहा कि तेजप्रताप बहूरंगिया है. उपचुनाव में लालू यादव के बिहार आने पर प्रतिक्रिया देने से बचते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव जी बड़े नेता हैं और वे उनके बारे में कुछ नहीं बोलेंगे. DESK 04