Tag Archives: gopalpur police

Noimg

गोपालपुर पुलिस पर लगाया जमीन कब्जा करवाने का आरोप, एसपी को लिखित आवेदन देकर लगाई गुहार ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज को लिखित आवेदन देकर गोपालपुर पुलिस पर अभियुक्तों को संरक्षण देकर अवैध रूप से जमीन कब्जा करवाने का आरोप लगाया गया है। आवेदक गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तिनटंगा गांव निवासी मुकेश कुमार, पिता-गोपाल साह ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि बीते गुरूवार को दिन के करीब 12:00 बजे दोपहर अंचलाधिकारी के आदेशानुसार मौजा-तिनटंगा करारी अंचल गोपालपुर खाता संख्या-2536, खेसरा संख्या-9381. रकवा दो (2) डी० जमीन का नापी प्रशासन (गोपालपुर) के समक्ष सम्पन्न हुआ। जिसमें उक्त भूमि का सीमांकन किया गया । स्थल पर गोपालपुर थाना के सहायक पुलीस अवर निरीक्षक उपेन्द्र मुखिया अपने साथ तीन अन्य कान्सटेबल के सामने ही आरोपी नें सिमेंट का पीलर गाडने से मना करने लगा ओर […]

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गाँव में विदेशी शराब जमा करनें की सूचना पर पुलिस का छापा || GS NEWS

अपराधगोपालपुरनवगछियाBarun Kumar Babul0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गाँव में विदेशी शराब जमा करने की सूचना पर नवगछिया एएलटीएफ, थानाध्यक्ष रगरा गोपालपुर, व बज्रा प्रभारी डीआईयू के नेतृत्व में लतरा निवासी अंकित कुमार यादव के गोहाल में छापेंमारी की गई। इस दौरान भूसा के अंदर कार्टून में छिपा कर रखा हुआ लगभग दो हो ली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।इस अवैध शराब को लेकर को लेकर एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 375 एमएल का रॉयल सन गोल्ड व्हिस्की 312 बोतल, 180 एमएल का 432 बोतल एवं 750 एमएल का 8 बोतल कुल 752 छोटा-बड़ा बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। इसे लेकर बुधवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पत्रकारों को बताया कि कुल 200.760 लीटर विदेशी शराब […]

गोपालपुर पुलिस द्वारा विद्यालय में वॉलीवाल प्रतियोगता का आयोजन|| GS NEWS

खेल कूदगोपालपुरनवगछियाDESK 04 B0

पुलिस सप्ताह के मौके पर गोपालपुर पुलिस द्वारा प्राथमिक विद्यालय राजपूत टोला के मैदान में वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन युवा क्लब गोपालपुर व धक -धक क्लब लतरा के बीच दारोगा दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। युवा क्लब गोपालपुर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर मैच को अपने नाम कर लिया। विजयी टीम को कप्तान बिट्टू कुमार सिंह को शील्ड देकर सम्मानित किया। दारोगा दिनेश कुमार ने इस मौके पर कहा कि दोनों ही टीम ने बढिया प्रदर्शन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग करने की घोषणा की। DESK 04 B