Tag Archives: Gopalpur prakhand ke

Noimg

गोपालपुर प्रखंड के निचले इलाके में घुसने लगा बाढ़ का पानी ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : गंगा एवं कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. सुकटिया बाजार सैदपुर सड़क मार्ग के महंत स्थान के समीप पानी घुसने से हडकंप मच गया. अंचलाधिकारी राज किशोर शर्मा ग्रामीणों के साथ जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय पहुंचकर तत्काल वहां पर बोरा उपलब्ध कराने को कहा. इसके बाद जल संसाधन विभाग के अभियंता के द्वारा महंत स्थान पहुंचकर बोरा डालने का काम किया गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि कुछ जगहों पर पानी का रिसाव आया है. जल संसाधन विभाग के सहयोग से रिसाव को बंद कराया जा रहा है.अंचलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है. मगर, जलस्तर में वृद्धि से एक-दो दिन में निचले हिस्से […]

Noimg

गोपालपुर प्रखंड के भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी व उनके सहयोगी पर किसान क्रेडिट कार्ड और ईयर टैगिंग के नाम पर घूस लेने का आरोप ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी नवगछिया ने गोपालपुर थाने में आवेदन देकर गोपालपुर प्रखंड के भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी डाॅ संतोष कुमार, सहयोगी मो जियाउद्दीन व आलोक सिंह पर किसान क्रेडिट कार्ड और ईयर टैगिंग के नाम पर दो हजार चार सौ रुपये लेने के आरोप में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने लिखा है कि बााबू टोला कमलाकुंड के आशीष कुमार ने डीएम भागलपुर को आवेदन देकर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी व उनके दो सहयोगियों ने किसान क्रेडिट कार्ड व ईयर टैगिंग के नाम पर 13 जुलाई को दो हजार चार सौ रुपये लेने की शिकायत की. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला पशुपालन पदाधिकारी ने मामले की जांच की.आशीष कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी को दो वीडियो दिया था. […]

गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर के ब्रह्मोत्तर बांध टूटने से हजारों लोग बाढ़ प्रभावित || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर के ब्रह्मोत्तर बाध टूटने पर हजारों लोग बाढ़ प्रभावित हो गए है। गाय माल आदमी जानवर सब सड़क पर आ गया है। इसके टूटने को लेकर के सैदपुर के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार गौतम उर्फ गुड्डू मुखिया ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से हमलोगों ने प्रखंड मुख्यालय सहित आठ पंचायतों को बाढ से बचाने हेतु किसानों की रैयती जमीन पर बांध का निर्माण करवाया। जलस्तर में वृद्धि होने पर बांध की सुरक्षा भी हमलोग कर रहे थे।परन्तु जल संसाधन विभाग द्वारा आवश्यकता के अनुसार बालू भरी बोरियां उपलब्ध नहीं करवाये जाने के कारण बांध को नहीं बचाया जा सका। DESK 04

गोपालपुर के डिमहा में रामकथा के मौके पर निकाली गई कलश शोभायात्रा || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के डिमहा गांव में काली मंदिर प्रांगण में शनिवार को रामकथा के मौके पर कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर काली मंदिर परिसर से बोचाही गंगा घाट से कन्याओं के द्वारा कैलाश भरकर मंदिर परिसर में लाया यहां पर बोरवा के सरल संत के माध्यम से रामकथा का आयोजन प्रारंभ हुआ। इस मौके पर सरल संत महाराज रंजन बाबा की ओर से रामकथा का आयोजन देर शाम में हुआ। इस अवसर पर सरल संत रंजन बाबा ने कहा कि रामायण राम चरित्र का वर्णन है। राम का वर्णन पुरुषार्थ का वर्णन है। राजा रामचंद्र जी अपने पुरुषार्थ एवं राज धर्म को लेकर के पुरुषोत्तम बने। उन्होंने कहा कि रामायण मानव को जीवन जीने का ज्ञान देता है […]

गोपालपुर के बुद्धूचक गांव में चापाकल से पानी के बदले मोटे मोटे तरल पदार्थ निकलने हड़कंप ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत के बुद्धूचक गांव में पूर्व उप मुखिया चाको ठाकुर के घर के समीप चापाकल से पानी के बदले मोटे मोटे तरल पदार्थ निकलने हड़कंप मच गया। बुद्धूचक गांव गंगा नदी के समीप है। हालांकि गांव के लोगों को आशंका हुई कि कहीं कुछ चापाकल में गिरा तो नहीं हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को दी। जानकारी मिलते ही पीएचडी विभाग के सहायक अभियंता के निर्देश पर कनीय अभियंता मधु कुमारी पानी जांच टीम के साथ मौके पर पहुंची और मौके पर से तरल पदार्थ एवं पानी का नमूना लिया। कनीय अभियंता मधु कुमारी ने बताई कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दिया गया है। वहीं सहायक अभियंता ने […]

गोपालपुर प्रखंड के सीडीपीओ को मोबाइल पर धमकी देने व अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में  कुख्यात अपराधी उपप्रमुख बाबूमनि यादव उर्फ़ कमांडो यादव को गोपालपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर  – गोपालपुर थाना क्षेत्र के कमला कुंड निवासी बाबूमनि यादव उर्फ़ कमांडो यादव को गोपालपुर पुलिस ने गोपालपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी लिखित आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.  क्या है मामला –  बाबूमनि यादव उर्फ कमांडो यादव अपने पंचायत से पंचायत समिति का सदस्य जाकर गोपालपुर प्रखंड कउपप्रमुख पद पर काबिज हुए हैं. कमांडो यादव के ऊपर हत्या सहित विभिन्न तरह के संगीन मामलों का नामजद आरोपित है.  इन दिनों वह जमानत पर जेल से बाहर है. मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर की सीडीपीओ  संगीता कुमारी को दो जून की देर रात को कमांडो यादव द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी दिया गया. सीडीपीओ ने गंभीरता से लेते […]

गोपालपुर प्रखंड के कालूचक कालिंदी नगर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा पुराण का आयोजन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

श्रीमद् भागवत कथा से मृत्यु पर विजय पाया जा सकता है। कथा अमृत के समान होता है। यह बात गोपालपुर प्रखंड के कालूचक कालिंदी नगर चैत्र नवरात्रि के मौके पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा पुराण के 10 दिवसीय महा कथा यज्ञ के मौके पर पटना के समदर्शी बाबा बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भागवत एक ऐसी पुराण कथा है जिसमें खुद राजा परीक्षित को मृत्यु पर विजय प्राप्त करने के लिए उन्हें सुनना पड़ा है। भागवत में भगवान कृष्ण, भगवान विष्णु ने जिस तरह से अपने भक्तों को उद्धार किया है। राक्षसों दैत्यों को संघार किया है। इसमें जीवन जीने की कला को बताया है । इस कथा के मौके पर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य के […]