Tag Archives: Gopalpur prakhand ke

गोपालपुर प्रखंड के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिलाई गई गोपनीयता की शपथ ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में सीओ राजकिशोर शर्मा ने अभिया पचगछिया पंचायत के मुखिया राघवेन्द्र कुमार, सरपंच राजाराम मिस्त्री तथा डुमरिया चपरघट पंचायत के मुखिया मंकेश्वर सिंह, सरपंच सुबोध यादव सहित दोनों पंचायतों के वार्ड सदस्यों तथा पंचों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रतिनिधियों ने शराब नहीं पीने एवं पिलाने की भी शपथ लिया गया।बीडीओ वीणा चौधरी ने तिनटंगा करारी पंचायत के मुखिया नगीना पासवान, सरपंच घनश्याम पासवान तथा सुकटिया बाजार पंचायत के मुखिया अश्विनी कुमार, सरपंच देवन हरिजन तथा दोनों पंचायतों के वार्ड सदस्यों व पंचों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई गई। DESK 04

गोपालपुर प्रखंड के चार पंचायतों के उप मुखिया एवं उपसरपंच का हुआ चुनाव ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को सैदपुर , गोपालपुर ,गोसाई गांव ,बड़ी मकनपुर पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। सैदपुर पंचायत के उप मुखिया रवि रंजन कुमार , उप सरपंच राजेश कुमार, बड़ी मकनपुर पंचायत के उप मुखिया मोहम्मद आजाद ,उपसरपंच विभा देवी ,गोपालपुर डिमाहा उप मुखिया माधव शर्मा ,उपसरपंच छंगुरी पासवान, गोसाईगांव पंचायत के उप मुखिया रंजीत कुमार , उपसरपंच गौतम कुमार को विजयी घोषित किया गया है। उप मुखिया एवं उपसरपंच पद के चुनाव के बाद सभी नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को गोपालपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी ,गोपालपुर के सीओ राजकिशोर शर्मा के द्वारा जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया।  इस दौरान प्रशासनिक स्तर पर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में गोपालपुर थाना अध्यक्ष […]

गोपालपुर प्रखंड के 7 काली मंदिर में रूपम प्रिया राज नें टेका माथा, क्षेत्रवासियों के लिए किया प्रार्थना ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखण्ड एवं जिला परिषद क्षेत्र के कुल 7 काली मंदिर में काली पूजा के अवसर पर शुक्रवार को जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें पूजा अर्चना करतें हुए प्रार्थना किया । काली मंदिर अभिया, पंचगछिया , तीनटंगा, हरिपुर गोसाईं गांव, और डिमहा में पूजा प्रार्थना के बाद जनसंपर्क भी किया । मौके पर प्रत्याशी ने बताया कि उन्होंने मां कालिका से प्रार्थना कर अपने क्षेत्र वासियों के लिए शांति सद्भाव और समृद्धि हेतु कामना किया है । मौके पर में प्रत्याशी के साथ उनके भाई पूर्व प्रत्याशी विभाष कुमार भारती, प्रभात भारती, प्रत्याशी के पुत्र भानु कुमार, शुभम भारती, प्रदीप भारती, सुमित सिंह, गौतम कुमार, वीरेंद्र सिंह सहित कई भी मौजूद थे । DESK 04