Tag Archives: gopalpur

गोपालपुर बाढ पूर्व अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक संपन्न,बाढ़ पूर्व तैयारी पर हुई विशेष चर्चा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबाढ़भागलपुरDESK 040

गोपालपुर : सोमवार की दोपहर को गोपालपुर प्रखंड के सभागार में अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व विभिन्न राजनीतिक दलों से जुडे लोगों के साथ किया गया। इस मौके पर संभावित बाढ में बाढ राहत व बचाव के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं राजनीतिक लोगों से मंतव्य लिया गया। अंचलाधिकारी ने बाढ़ राहत को लेकर के किए गए तैयारी पर विशेष तौर पर जनप्रतिनिधि को जानकारी दिया कि गोताखोर से लेकर के सुखा राशन एवं सामूहिक किचन तक बनाने की तैयारी किया गया है। इस बैठक में बीडीओ वीणा चौधरी, प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य क्रमश: सुशील गुप्ता, योगेन्द्र पासवान, संजय साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, मुखिया […]

गोपालपुर थानाध्यक्ष ने युवक को थाना बुलाकर की जबरदस्त पिटाई ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

एससी एसटी थाने में पीड़ित ने दिया आवेदन गोपालपुर – गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तीनटंगा का निवासी सिकंदर पासवान के पुत्र सूरज कुमार ने गोपालपुर के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण के विरुद्ध थाने पर ले जाकर जबरदस्त पिटाई करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया के अनुसूचित जाति जनजाति थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित युवक के पीठ पर हंटर से बुरी तरह पिटाई करने के निशान स्पष्ट देखे जा सकते हैं. युवक ने लिखित आवेदन में कहा है कि 23 मई को रात्रि लगभग 11:00 बजे उनके मोहल्ले का चौकीदार वासुदेव पासवान ने उसके घर के पास आकर उसे आवाज दी. चौकीदार द्वारा आवाज दिए जाने के बाद वह घर से बाहर निकला तो […]

बिहपुर में 10 तो गोपालपुर के करचीरा में मिला 24 कोरोना पॉजिटिव // GS NEWS

कोरोनागोपालपुरनवगछियाबिहपुरBarun Kumar Babul0

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर सीएचसी में आरटीपीसीआर एंव एंटीजन से कुल 98 लोगों का कोरोना जांच किया गया. वहीं वीसीएम समशाद आलम ने बताया कि कुल दस  लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गयें . जानकारी देते हूए वीसीएम शमसाद आलम ने बताया कि भागलपुर के 30वर्षीय महिला ,औलियाबाद वार्ड न. 4 के 21वर्षीय महिला ,वार्ड न.10 बभनगामा के 47.वर्षीय पुरुष ,बिहपुर वार्ड न.7 से 50 वर्षीय पुरुष ,चक्ररामी नारायणपुर  से वार्ड न 9 के 35 वर्षीय पुरुष  झंडापुर वार्ड न 1से 20 वर्षीय पुरुष एंव 18 वर्षीय युवक बिहपुर रेलवे कर्मचारी 27 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मिला है. सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. गोपालपुर के करचीरा गांव फूटा कोरोना बम, 24 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, मचा हडकंप गोपालपुर – […]

गोपालपुर : बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जयन्ती विभन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उल्लासपूर्वक मनाई गई. गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद की अध्यक्षता में सादा समारोह आयोजित कर बाबा साहब की जयन्ती मनाई गई. मौके पर सुनील चौधरी व छोटे लाल ततमा वगैरह की मौजूदगी देखी गई. भाजपा की गोपालपुर मंडल इकाई द्वारा विभिन्न शक्ति केन्द्रों व बूथों पर बाबा साहब की जयन्ती मनाई गई. किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह, जिला महासचिव आलोक सिंह, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, महामंत्री द्वय रंजीत झा व चंदन तथा राजेश पासवान वगैरह की मौजूदगी देखी गई. DESK 04 B

गोपालपुर : हाल बेहाल है मनरेगा की योजनाओं का गोपालपुर में || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – गोपालपुर में सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना मनरेगा का हाल बेहाल है. विधान सभा चुनाव के पूर्व बडी मकंदपुर गाँव में पीसीसी सडक के किनारे पोखर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलापट लगाया गया. परन्तु शिलापट में ना तो प्राक्कलित राशि दर्ज है और ना ही कार्य प्रारंभ करने व पूरा होने की तिथि अंकित है. शिलापट में किसी तरह की जानकारी अंकित नहीं है. ग्रामीण सह भाजपाअनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार पासवान ने बताया कि विधान सभा चुनाव के कुछ माह पूर्व जीर्णोद्धार के नाम पर उक्त पोखर का जंगल-झाड काटा गया था तथा मनरेगा के कर्मियों द्वारा बताया गया था कि पोखर की खुदाई कर सौन्दर्यीकरण किया जायेगा. परन्तु उसके बाद किसी तरह का कार्य नहीं […]