April 2, 2021
गोपालपुर : ठोला व उखडा तथा मौसम की मार से मकई की फसल लगाने वाले किसान हलकान || GS NEWS
गोपालपुरDESK 04 Bगोपालपुर – मौसम की बेरुखी से परेशान गोपालपुर, रंगरा व इस्माइलपुर प्रखंडों के मकई की खेती करने वाले किसानों को इस बार कीट के प्रकोप के साथ ठोला व उखडा ने मुसीबत में डाल दिया है. मकई की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि महाजनों से सूद पर रुपया लेकर मकई की खेती इस वर्ष किये. परन्तु पूँजी भी लौटने की उम्मीद नहीं लग रही है. लाचार होकर किसान मकई की फसल को पशु चारे के रूप में उपयोग करने लगे हैं. किसानों के अनुसार कावेरी पायनियर जैसे महँगे बीज लगा कर मकई की खेती किया. परन्तु असमय ही फसल सूखने से फसल होने की संभावना समाप्त हो चुकी है प्रति बीघा मकई की खेती करने में 25-30 हजार […]