Tag Archives: Gosaigaon ghat pr

Noimg

गोसाईं गाँव घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व सम्पन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : आस्था के महापर्व छठ पर व्रतियों ने उत्साह से रविवार संध्या को अस्ताचलगामी सूर्य व सोमवार को उदीयमान सूरज को अर्घ्य अर्पित किया । रविवार की संध्या व सोमवार अहले सुबह को गोसाईं गाँव गंगा नदी में खड़े होकर व्रतियों ने अर्घ्य देने की प्रक्रिया को पूरा किया और छठ मैय्या से मनौतियां मांगी। पूजा की थाली में प्रसाद व फल लेकर व्रतियां छठ मैय्या के गीत गाती हुई गंगा नदी किनारे पहुंची। रविवार दोपहर से ही गोसाईं गांव के जमींदारी बांध के समीप श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। खरना करने के बाद व्रतियों द्वारा रविवार को पहला अर्घ्य व सोमवार को उदयगामी सूर्य को दूसरा व अंतिम अर्घ्य देकर व्रत खोला गया व इसके […]