Tag Archives: Gosaingaon ke

गोसाई गांव के ठाकुरबाड़ी में माथा टेकने के बाद मुखिया प्रत्याशी धनंजय कुमार उर्फ़ दमदम यादव ने शुरू किया जनसंपर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अंतिम 11वीं चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर गोपालपुर प्रखंड के गोसाईगांव पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने बुधवार को अपना जनसंपर्क शुरू किया है । उन्होंने अपना जनसंपर्क गोसाई गांव के ठाकुरबाड़ी सह शिव मंदिर में माथा टेक कर प्रारंभ किया । वही मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं को यह जानकारी देने के लिए वह जनसंपर्क कर रहे हैं कि वे चुनाव में उम्मीदवार हैं. और उनका चुनाव चिन्ह टेंपो छाप है जो ईवीएम के चौथे क्रमांक पर हैं । इस त्रिस्तरीय पंचायत में पहली बार चुनाव चिन्ह टेम्पू है और यह चिन्ह उन्हें मुखिया पद पर मिला है । टेम्पू को हर एक मतदाता यहां तक […]

नवगछिया : गोसाई गाँव के हरिपुर टोला में स्थित कालिका मंदिर में भव्य आयोजन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गाँव के हरिपुर टोला में स्थित मां काली का मंदिर में काली पूजा पर भव्य आयोजन किया जा रहा है । गुरुवार की रात्रि दीपावली की रात्रि मां कालिका की प्रतिमा का पिंडी पर पूजा अर्चना प्राण प्रतिष्ठा किया गया इसके बाद शुक्रवार एवं शनिवार को मेला का आयोजन किया गया है । शुक्रवार की रात्रि भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें वीरू म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा जागरण का आयोजन एवं झांकी का भी प्रदर्शनी हुआ । मौके पर जागरण में वीरू म्यूजिकल ग्रुप के प्रोपराइटर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कीबोर्ड पर मदन, ढोलक पर वे स्वयं एवं पैड पर बंटी कुमार है । वहीं उन्होंने बताया कि जागरण में […]

नवगछिया : गोसाई गांव के हरिपुर टोला में स्थापित काली प्रतिमा का शांतिपूर्ण विषर्जन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव के हरिपुर टोला में स्थित मां काली का मंदिर में स्थापित मां कालिका की प्रतिमा का शनिवार की संध्या स्थानीय गोसाई गाँव गंगा घाट पर शांतिपूर्ण विसर्जन कर दिया गया। गुरुवार की रात्रि दीपावली की रात्रि मां कालिका की प्रतिमा का पिंडी पर पूजा अर्चना प्राण प्रतिष्ठा किया गया इसके बाद शुक्रवार एवं शनिवार को मेला का आयोजन किया गया । वहीं शनिवार की संध्या मां कालिका की प्रतिमा को ग्रामीणों ने अपने कंधे पर लेकर गांव में भ्रमण करवाया इसके बाद स्थानीय गोसाईगांव गंगा घाट पर प्रतिमा का शांतिपूर्ण विसर्जन कर दिया । मौके पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी काली मैया की जय, जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो […]