Tag Archives: gosaingaon ki beti

नवगछिया के गोसांईगांव की बेटी बनी स्कॉटलैंड में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया प्रतिनिधि – नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के गोसांईगांव की बेटी डॉ रश्मि झा ने ब्रिटेन के स्कॉटलैंड में जिले का नाम रौशन किया है. वहां पर डॉ रश्मि को नेशनल हेल्थ सर्विस स्कॉटलैंड के अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग के विभाग का निदेशक बनाया गया है . मालूम हो कि डॉ रश्मि के पिता गोसांईगांव निवासी जीवेश्वर झा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में डीजीएम सेल में इंजीनियर थे. रश्मि झा की प्रारंभिक पढ़ाई दुर्गापुर में हुई और उन्होंने 1991 में मुंबई के एएफएमसी से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. मेडिकल की पढ़ाई करते हुए भी रश्मि झा को बेस्ट फीमेल कैडेट का अवार्ड दिया गया था. फिलहाल रश्मि झा अपने पति देवजीत के साथ स्कॉटलैंड में ही रहती […]