September 9, 2023
गोसाईं गाँव के लाल शिक्षक अमरनाथ झा का टीबीटी सम्मान समारोह में “उद्घोषक” के रूप में हुआ चयन||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर : बिहार के सरकारी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन निःशुल्क शिक्षण हेतु संचालित समूह TBT हिस्ट्री मेकर्स मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा, के द्वारा 10 सितंबर रविवार को पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह के उद्घोषक मंडल में नवगछिया के गोसाई गाँव निवासी सह भागलपुर के लाजपत पार्क में स्थित रामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय के शिक्षक अमरनाथ झा उर्फ़ बमबम ने चयनित होकर गोसाईं गाँव सहित भागलपुर जिले का मान बढ़ाया है।विदित हो कि श्री झा विगत तीस वर्षों से गांव से शुरू कर जिला के कई कार्यक्रम में मंच का संचालन करते आए हैं । वहीं उनकी इस उपलब्धि पर गोसाईगांव पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय कुमार ,गोसाई गांव ग्राम कचहरी के सरपंच सिया शरण यादव […]