Tag Archives: Gramin bank

Noimg

ग्रामीण बैंक, दरियापुर शाखा के तीन वारंटी ऋणी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक दरियापुर शाखा एवं सजौर थाना द्वारा संयुक्त रूप से हठी एवं लापरवाह ऋण धारकों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस बल के साथ मिलकर रजनपुर, चंद्रपुर, दौना आदि गांवों में सघन छापेमारी अभियान शुरू किया गया। डीओसीसी इंचार्ज कुणाल कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस छापेमारी अभियान में शाखा प्रबंधक अनंत सिन्हा, विशेष वसूली अधिकारी पंकज कुमार व अन्य शामिल थे। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंकों द्वारा दायर किए गए नीलाम पत्रों का संज्ञान लेते हुए नीलाम पत्र कार्यालय द्वारा डिफाल्टर ऋणियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट एवं कुर्की जब्ती जारी कर दिया गया है। जिनपर पुलिस द्वारा सघन छापेमारी कर धड़ पकड़ तेज कर दिया गया है। […]

Noimg

ग्रामीण बैंक, पीरपैंती शाखा के सात ऋणी वारंटी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पीरपैंती शाखा एवं पीरपैंती थाना द्वारा संयुक्त रूप से हठी एवं लापरवाह ऋण धारकों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस बल के साथ मिलकर हजूरनगर, मलिकपुर, श्रीमतपुर, लक्ष्मीपुर, पथलखान आदि गांवों में सघन छापेमारी अभियान शुरू किया गया। डीओसीसी इंचार्ज कुणाल कुमार के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में शाखा प्रबंधक अमर उजाला, विशेष वसूली अधिकारी किसलय कुमार व अन्य शामिल थे। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंकों द्वारा दायर किए गए नीलाम पत्रों का संज्ञान लेते हुए, नीलाम पत्र कार्यालय द्वारा डिफाल्टर ऋणियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट एवं कुर्की जब्ती जारी कर दिया गया है। जिनपर पुलिस द्वारा सघन छापेमारी कर धड़ पकड़ तेज कर दिया गया […]

Noimg

ग्रामीण बैंक के डिफॉल्टरों पर प्रशासन सख्त || GS NEWS

अपराधकिसानखरीकनवगछियाAMBA0

नवगछिया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा खरीक बाज़ार एवं थाना खरीक द्वारा संयुक्त रूप से लापरवाह ऋण धारकों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाते हुए शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस बल के साथ मिलकर खरीक बाज़ार , मीरजाफरी, ध्रुवगंज, अठनियाॅ आदि गांवों में सघन छापेमारी एवं गिरफ्तारी अभियान शुरू किया। डीओसीसी इंचार्ज कुणाल कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस छापेमारी अभियान में शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार सिंह एवं सहायक प्रबंधक राजकुमार व अन्य शामिल थे। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंकों द्वारा दायर किए गए नीलाम पत्रों का संज्ञान लेते हुए, नीलाम पत्र कार्यालय द्वारा डिफाल्टर ऋणियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट एवं कुर्की जब्ती जारी कर दिया गया है। जिनपर पुलिस द्वारा सघन […]

Noimg

ग्रामीण बैंक डिफाल्टरों से ऋण वसूली में आई तेजी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरभारतDESK 04 B0

बिहपुर:दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक मिलकी-बिहपुर शाखा के द्वारा बिहपुर प्रखंड में बैक डिफाल्टरों के यहां घर पर पहुंचकर त्रृण वसूली अभियान किया जा रहा है।गुरूवार को बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष ठाकुर के साथ संबधित थाना के पुलिस पदाधिकारी व दलबल समेत बैक के कार्यालय सहायक प्रशांत कुमार भारती,सोनवर्षा बीसीए शिवशंकर चौधरी,मिलकी के बिनोद कुमार पोद्दार व डीजेवाई राकेश कुमार शर्मा ने प्रखंड के जयरामपुर व सोनवर्षा में दविश दिया।वहीं शाखा प्रबंधक श्री ठाकुर सभी डिफाल्टर त्रृणियों को आगाह किया है कि वे. अविलंब शाखा में पहुंचकर अपना बकाया त्रृण चुकता कर लें।अन्यथा किसी भी समय उनकी कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तारी हो सकती है।वहीं आज/शनिवार को नवगछिया कोर्ट परिसर में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचकर अपने त्रृण […]