Tag Archives: green city clean city chal raha swachhata abhiyan

Noimg

ग्रीन सिटी क्लीन सिटी को लेकर शहर के वार्ड नंबर 50 में चल रहा स्वच्छता अभियान || GS NEWS

नगर निगमभागलपुरDESK 1010

भागलपुर में आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस दौरान वह किसानों को बड़ी सौगात देने और संबोधित करने के लिए शहर आएंगे। इसी के मद्देनजर शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ताकि शहर साफ-सुथरा और स्वच्छ दिखे। वार्ड नंबर 50 के पार्षद पंकज गुप्ता और निगम कर्मियों ने झाड़ू थामकर इस सफाई अभियान में भाग लिया। अभियान के तहत कई चौक-चौराहों पर सफाई की गई और लोगों को सफाई रखने की जागरूकता भी दी गई। इस मौके पर वार्ड पार्षद, वार्ड प्रभारी, सफाई कर्मी और एसएचजी की टीम मौजूद थी। पार्षद पंकज गुप्ता ने कहा कि उनका सपना है कि उनका शहर ग्रीन सिटी […]