Tag Archives: GS dhai aakhar pratiyogita mein saabit hue pratibhagi

जीएस ढाई अखर प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागी हुए सम्मिलित 10 जनवरी को आएगा परिणाम || GS NEWS

जीएस प्रतियोगिताDESK 020

नवगछिया : लगातार बढ़ते हुए पाठकों के साथ जीएस न्यूज बिहार सहित आस पास राज्यों में तेजी से बढ़ता इंटरनेट न्यूज़ चैनल बन गया हैं । वहीं पाठकों के लिए लगातार विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं । वहीं बीते दिसंबर में जीएस न्यूज़ द्वारा ढाई अखर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ढाई अखर प्रतियोगिता में 21 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक दिए गए पांच विषयों में से किसी एक विषय पर लिखकर भेजना था । वहीं चयनकर्ता टीम द्वारा जारी परिणाम के बाद उन्हें उपहार से सम्मानित किया जाएगा । बताते चलें कि ढाई अखर प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए ,लेखनी प्राप्त होने के बाद चयनकर्ताओं की टीम द्वारा परिणाम हेतु कार्य […]