Tag Archives: Guddu das hatya mamle me

Noimg

गुड्डु दास हत्या मामले में मुख्य आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में किया आत्मसमर्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के परवत्ता थाना के साहू परवत्ता के बोतल टोला में डीलर के पुत्र गुड्डु कुमार दास के हत्या मामले में मुख्य आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। आरोपित साहू परवत्ता बोतल टोला निवासी मनीष कुमार है। न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस संबंध में बताया गया कि परवत्ता थाना के साहूपरवत्ता के बोतल टोला स्थित लीची के बागान में शराब की पार्टी कर रहे हैं . अपराधियों ने डीलर के पुत्र को गोली मारकर हत्या कर दिया था। गुड्डू कुमार अपने घर में थे। मनीष कुमार, शिवम कुमार लीची खाने के लिए घर से बुलाकर बगीचा लेकर गए थे। कुछ देर के बाद गोली चलने की आवाज आई तो परिवार के लोग बगीचा […]