December 9, 2024
गुमशुदा बालक को ख़रीक पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया सकुशल बरामद ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया। 22 अक्टूबर 24 को वादी ख़रीक थाना क्षेत्र के मीरजाफरी निवासी मो दिलसाद अंसारी पिता मो एजाज अंसारीके द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनके मंदबुद्धि पुत्र इरसाद अंसारी 10 अक्टूबर 24 को स्कूल गया था जो वापस घर लौटकर नहीं आया है। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या 246/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज कर कांड अनुसंधान के क्रम में शनिवार को गुमसुदा बालक इरसाद अंसारी को बरामद किया गया। DESK 04 B