April 14, 2024
”गुरु ग्रह गए पढ़न रघुराई, अल्प काल विद्या सब आई” का करें प्रतिदिन पाठ – स्वामी अगमानंद जी महाराज ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया के खगड़ा में चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ और रामकथा महायज्ञ के पांचवें दिन प्रवचन करते हुए परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज ने सीता जन्मोत्स्व की कथा सुनाई. कथा की शुरुआत उन्होंने आरती रामायण से की. इस दौरान गायक माधवानंद ठाकुर व बलवीर सिंह बग्घा ने आरती के अलावा कई भजनों को प्रस्तुत किया. स्वामी आगमानंद ने कहा कि हमारा प्राचीन विज्ञान इतना गौरवशाली था कि कुश के पुतले बालक बना दिया गया था. वैज्ञानिक वाल्मीकि आध्यात्मिक विज्ञान के पुरोधा थे. आज का कोई वैज्ञानिक ऐसा नहीं कर सकता है. प्राचीन ऋषि मुनि में भी विज्ञान के प्रति निष्ठा थी, वे अपने आध्यात्मिक शक्ति से सब कुछ कर सकते थे. स्वामी आगमानंद ने गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरितमानस की चौपाई […]